दिए गए शब्दों की शुद्ध वर्तनी लिखिए।
                            (166) (A) जानहवी
                            (B) जाहनवी
                            (C) जाह्ववी
                            (D) इनमें से कोई नहीं
                              उत्तर- (C)
   (167) (A) दीर्घायु
                            (B) दीरघायु
                            (C) दीघायु
                            (D) दीघार्यु
                            उत्तर- (A)
 (168) (A) श्रृंगार
                            (B) श्रृंगार
                            (C) सिंगार
                            (D) शिंगार
                            उत्तर- (B)
 (169) (A) उज्वल
                            (B) उज़ज्वल
                            (C) उज्जवल
                            (D) उज्ज्वल
                              उत्तर- (D)
   (170) (A) अन्तसक्ष्यि
                            (B)अन्तरसाक्ष्य
                            (C) अन्त:साक्ष्य
                            (D) इनमें से कोई नहीं
                            उत्तर- (C)
 (171) (A) लीपी
                            (B) लीपि
                            (C) लिपि
                            (D) लिपी
                            उत्तर- (C)
 (172) (A) वरचस्व
                            (B) वर्चस्व
                            (C) व्रचस्व
                            (D)  वर्चश्व
                            उत्तर- (B)
 (173) शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है?
                            (A) दर्शनाभिलासी
                            (B) दर्शनाभिलाषी
                            (C) दर्शनभिलाशी
                            (D)  दर्शनभिलासी
                            उत्तर- (B)
 (174) शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है?
                            (A) अतिश्योक्ति
                            (B) अतिशयोक्ति
                            (C) अतिश्योक्ती
                            (D) अतिष्योक्ति
                            उत्तर- (B)
 (175) शब्द का शुद्ध रूप है?
                            (A) अगामी
                            (B) आगमी
                            (C) आगामी
                            (D) अगमी
                            उत्तर- (C)
 (176) शुद्ध रूप हैं?
                            (A) पैत्रिक
                            (B) पैत्रक
                            (C) पैतृक
                            (D) पैर्तक
                            उत्तर- (C)
 (177) सही रूप है?
                            (A) इतिहासिक
                            (B) ऐतिहासिक
                            (C) एतिहासिक
                            (D) ऐतिहसिक
                            उत्तर- (B)
 (178) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध हैं?
                            (A) प्रतिनीधी
                            (B) प्रतिनीधि
                            (C) प्रतिनिधी
                            (D)  प्रतिनिधि
                            उत्तर- (D)
(179) (A) अभीव्यक्ति
                            (B) अभिव्यक्ति
                            (C) अभिव्यक्ती
                            (D) अभिवयक्ति
                            उत्तर- (B)
 (180)(A) अवसिष्ट
                            (B) अवशिष्ट
                            (C) अवशीष्ट
                            (D) अवषिष्ट
                            उत्तर- (B)